Bettiah

Dec 27 2023, 16:35

रेलवे ट्रैक हटाता देख अमोलवा स्टेशन पर ग्रामीणों ने किया हंगामा।

गौनाहा,संवाददाता:-अमोलवा स्टेशन पर दुसरे ट्रैक को हटाते देख वहां के लोग गोलबंद हो गए। स्थानीय लोगों व रेलवे कर्मचारियों के बीच बातचीत होने के बाद फिर से कार्य शुरू किया गया।

अमोलवा निवासी विश्वनाथ पासवान, मुरारी तिवारी, लाल बहादुर ठाकुर, दिलीप सिंह, विपीन साह आदि ने बताया कि सुबह सुबह देखा गया की अमोलवा स्टेशन पर बिछाई गई दुसरे रेलवे ट्रैक को हटाया जा रहा है। लोगों के आक्रोश के कारण काम रोकना पड़ा। डीआरएम के साथ लोगों का फोन पर बातचीत होने के बाद दोनों साइड को जोड़ने वाली ट्रैक को हटाया गया। विदित हो कि 29 दिसंबर को अमोलवा से गौनाहा तक स्पीड ट्राएल करना है।

सुरक्षा के द्रष्टी से दोनों साईड को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक को हटाया जा रहा था। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण कार्य रोकना पड़ा था। 29 दिसंबर को डीआरएम से यहां के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल मुलाकात करा कर वस्तु स्थिति से अवगत होगी। माधोपुर मुखिया मंजुला मिश्रा ने बताया की जनप्रतिनिधियों के आर्थिक प्रयास के बाद अमोलवा को पुर्ण स्टेशन का दर्जा मिला है।

अब रेलवे के द्वारा सोची समझी साजिश के तहत रेलवे ट्रैक को उखाड़ कर विकाश के कार्य को तहस नहस किया जा रहा है। जो घोर निंदनीय है। यह अमोलवा स्टेशन को हाल्ट बनाने की साज़िश है। मौके पर सुचना मिलने ही गौनाहा थाना व आरपीएफ के जवान पहुंच कर मामले को शांत कराया।

Bettiah

Dec 27 2023, 16:33

फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी को सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार ने की पुस्तक भेंट।

गौनाहा,संवादसूत्र:-भारतीय फिल्म जगत के जाने माने कलाकार व पश्चिम चंपारण के सीने अभिनेता मनोज वाजपेयी को अपने पैतृक गांव बेलवा पहुंचने पर उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है।

बुधवार को पुरुषोत्तमपुर मुजफ्फरपुर से आए बागवानी मिशन के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार उनके पैतृक गांव बेलवा पहुंचकर सिने अभिनेता मनोज वाजपेयी को "गीता तेरा ज्ञान अमृत" नामक पुस्तक भेट की। जिसे पाकर वे काफी खुश हुए। दीपक कुमार द्वारा फिल्म स्टार मनोज वाजपेयी को पर्यावरण की सुरक्षा एवं शाही लीची का स्वाद चखने के लिए लीची का एक फलदार पौधा भेंट किया।

जिसे उनके आवास कैंपस में लगाया गया है। उनके आवास पर उनके साथ सेल्फी लेने व फोटो खिंचवाने के लिए लोग काफी आतुर थे। सीधे-साधे व अच्छे स्वभाव वाले फिल्म अभिनेता लोगों से भोजपुरी में भी बातें करते थे। बेलवा का इर्द-गिर्द गांव बाजार व स्टेशन की व्यवस्था देखकर उन्होंने कहा कि अब गौनाहा प्रखंड में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। यहां की मिट्टी से मुझे काफी लगाव है। जब भी मुझे समय मिलता है तो यहां आकर लोगों से मिलकर काफी खुश होता हूं।

Bettiah

Dec 27 2023, 16:30

28 जनवरी से टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आयोजन

मझौलिया मोतीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेडियम परिसर में अगामी 28 जनवरी से टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।

जिसका निरीक्षण डॉ एस कुमार ने बुधवार को किया। उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट की देखरेख करने वाले सदस्यों को पीच से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दी। साथ ही गाईड लाईन जारी किया।

उन्होंने बताया कि  आदित्य सेवा सदन के सौजन्य से लगातार 3 वर्षों से आयोजित की जा रही है। साप्ताहिक क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच परसा , हरपुर एवं गढ़वा के बीच खेला जाएगा। उद्घाटन पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी के द्वारा की जाएगी।

मौके पर राजन कुमार, प्रदीप कुमार सिंह ,गोलू कुमार श्रीवास्तव, प्लांटी पांडेय ,विजय कुमार ,विक्की कुमार ,सुद्दू कुमार ,हसीमुल्लाह अंसारी ,विकी कुमार आदि उपस्थित थे।

Bettiah

Dec 26 2023, 20:06

सैकड़ों वर्षों के इतिहास में बेथलेहम में पहली बार शहर ने क्रिसमस नहीं मनाया। फिलिस्तीन की स्वाधीनता एवं सामाजिक एकता का दिया संदेश।

अंतर्राष्ट्रीय पीस एम्बेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शहनवाज़ अली डॉ अमित कुमार लोहिया वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक एवं डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप पवित्र क्रिसमस के अवसर पर फिलिस्तीन इजराइल युद्ध में मारे गए बेगुनाह लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जहां पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं 25 दिसंबर 2023, क्रिसमस दिवस पर बेथलहम का जश्न काफी फीका रहा, क्योंकि शहर ने आम नागरिक को पूजा स्थलों राहत शिविरों अस्पतालों स्कूलों महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों पर बमो एवं मिसाइलों से हमलो के विरोध सामाजिक एकजुट दर्शाते हुए यीशु के जन्म का जश्न नहीं मनाने का फैसला किया था, जिनके बारे में माना जाता है कि उनका जन्म इसी स्थान पर हुआ था। कब्जे वाले वेस्ट बैंक में क्रिसमस का दिन जेनिन शरणार्थी शिविर पर हमले और कई गिरफ्तारियों के साथ शुरू हुआ। प्रत्यक्ष दर्शियों , सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन एवं मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़ी जमीला साफी रामल्ला के अनुसार क्रिसमस की पूर्व संध्या पर, बेथलहम एक भूतिया शहर जैसा दिखता है। क्रिसमस के बीच यीशु के जन्मस्थान बेथलहम में सन्नाटा‌ था।

पूरी दुनिया आज क्रिसमस के जश्न में डूबी हुई है। हालाँकि, ईसा मसीह के जन्मस्थान बेथलेहम में सन्नाटा पसरा हुआ है। सैकड़ों साल के इतिहास में 2023 में पहली बार प्रभु यीशु की जन्मस्थली बेथलेहम में क्रिसमस डे पर कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि

शहर के अधिकारियों ने इज़राइल-हमास युद्ध के कारण उत्सव न मनाने का निर्णय लिया। बेथलहम की सड़कें, जो आमतौर पर उत्सव की रोशनी से सजी होती हैं और छुट्टियों की खुशियों से भरी रहती थी, खामोश थीं क्योंकि इज़राइल ने गाजा पट्टी पर बमबारी अभियान और जमीनी आक्रमण जारी रखा था।

Bettiah

Dec 25 2023, 16:12

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता पंडित मदन मोहन मालवीय की 162 वी एवं भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 99 वी जन्मदिवस पर सत्याग्रह

 

बेतिया : आज दिनांक 25 दिसंबर 2023 को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की 162वी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99 वीं जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बेतिया पश्चिमी चंपारण में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक सह चंपारण सत्याग्रह में अहम भूमिका निभाने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण बेतिया पश्चिमी चंपारण में कराया जाए। 

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शहनवाज़ अली, डॉ अमित कुमार लोहिया वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक एवं डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म आज ही के दिन 25 दिसंबर 1861 ई को हुआ था। वे भारत के पहले और अन्तिम व्यक्ति थे जिन्हें महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया था।  

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्रीअटल बिहारी वाजपेयी का जन्म आज से 99 वर्ष पूर्व 25 दिसंबर 1924 ई0 को हुआ था। एक भारतीय राजनीतिज्ञ एवं कवि थे। जिन्होंने भारत के 10वें प्रधान मंत्री के रूप में तीन बार सेवा की , पहली बार 1996 में 13 दिनों की अवधि के लिए, फिर 1998 से 1999 तक 13 महीने की अवधि के लिए, उसके बाद 1999 से 2004 तक पूर्ण कार्यकाल के लिए चुने गए थे।

Bettiah

Dec 24 2023, 17:16

पुलिस पर हमला मामले में एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मझौलिया : स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर पुलिस पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि विगत छठ पर्व के एक दिन पूर्व भलुई गांव में होशील शर्मा एवं इनके परिजनों द्वारा अपने ही पट्टीदारों को मारा पीटा जा रहा था।

सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी इन लोगों द्वारा हमला कर दिया गया।जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज है।जिस मामले में एक आरोपी संतोष शर्मा को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।

दूसरा आरोपी होशिला शर्मा को रविवार को गिरफ्तार कर मेडिकल जांचोपरांत जेल भेज दिया गया है।

Bettiah

Dec 24 2023, 16:12

पंचायत भवन परिसर में महिला चिकित्सक ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

 

बेतिया – जिले मझौलिया प्रखंड अंतर्गत मझरिया शेख पंचायत भवन परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 50 से अधिक मरीजों की जांच की गई। शिविर में स्त्री रोग के अलावा जोड़ दर्द, पेट जनित बीमारियां, त्वचा संबंधित सर्दी, बुखार, ब्लड प्रेशर , ब्लड शुगर, पेट संबंधी बीमारी के अलावा दिल, लीवर व अन्य तरह के बीमारियों की जांच की गई। 

इस शिविर में मौजूद डॉक्टर शिखा चक्रवर्ती ने बताया कि निर्मल ज्योति सेवा संस्थान द्वारा मुखिया संघ के अध्यक्ष हरिलाल यादव के नेतृत्व में निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य मानव सेवा है।स्वस्थ जीवन जीने की कला एवं विभिन्न रोगों से लड़ने के टिप्स भी दिए गए। 

महिलाओं को बीमारी से बचाव के बारे में जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन करने की सीख देते हुए टीकाकरण कराने पर जोर दिया। और कहा कि साफ-सफाई बरतने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। 

मौके पर मरीजों को जांच कर उन्हें मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई गई ।मौके पर पूनम देवी , प्रियंका देवी , मीरा देवी , उषा देवी , राजिंदर मुखिया ,दिलीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Bettiah

Dec 24 2023, 14:22

अभाविप ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में छात्रों के उपर लाठीचार्ज के विरोध मे सीएम का किया पुतला दहन

बेतिया : अभाविप बेतिया इकाई के द्वारा नगर के क्लेकट्रिएट चौक पर आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कार्यकर्ताओं एवं सामान्य छात्रों के उपर किए लाठीचार्ज के विरुद्ध आक्रोश मार्च निकाल कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।

अभाविप के जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा की बिहार में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में सीनेट बैठक के दौरान छात्र हितों की 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे अभाविप कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करना अत्यंत निंदनीय और तानाशाही कृत्य है। 

नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ ने कहा कि नीतीश कुमार के कुशासन के कारण बिहार में शिक्षा क्षेत्र की हालत प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है। बिहार सरकार पुलिस की लाठी का दुरूपयोग कर छात्रों, युवाओं, महिलाओं सहित बिहार की जनता की आवाज दबाने के लिए कर रही है।

जिला मेडिवीजन प्रमुख अनमोल तिवारी, राष्ट्रीय कला मंच के जिला प्रमुख विशाल दीक्षित ने कहा की बिहार में आज अपराधियों की सरकार है। सत्ता के नशे में मुख्यमंत्री अंधे हो गए हैं। यहाँ भारत के भविष्य छात्र छात्राओं को भी नहीं बख्शा जा रहा है। छात्राओं के उपर भी अमानवीय रूप से मारपीट किया गया।

कॉलेज उपाध्यक्ष शैलेश कुशवाहा, बबलू , सुमंत तिवारी, मधुरंजन नाथ ने कहा की छात्रों को आपातकाल की तरह का वातावरण दिया जा रहा है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का नाम भी बिहार में नहीं बचा है। छात्रों को अपने शोषण के विरुद्ध प्रतीकार का भी अधिकार छीन लिया गया है।

मौके पर मझौलिया प्रखंड संयोजक उत्कर्ष , नगर एसएफडी प्रमुख रोहित राय,नीतीश ,राजीव कुमार, अंकु आदि उपस्थित रहे।

Bettiah

Dec 23 2023, 16:31

तीसरी आंख से निगरानी में पूर्व 44 कैमरों के बाद अब बीस और नाइटविजन सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा नगर निगम: गरिमा

बेतिया: महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में कानून व्यवस्था की निगरानी में तीसरी आंख की भागीदारी और बढ़ेगी। इस कार्य के लिए यूनीपोल के माध्यम से पूर्व से विभिन्न मुख्य स्थानों पर 44 नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे निःशुल्क लगाने और संचालित करने वाली पुणे की विज्ञापन कंपनी 'एम एडकॉम' को इसकी जिम्मेदारी दी गई है, जो वर्षो से पुलिस लाइन से संचालित हो रही है।

 महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके लिए चंपारण रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने आदेश निर्गत किया है। उक्त आदेश के आलोक में पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश के द्वारा नगर निगम को 44 कैमरे के बाद अब 20 और नए स्थानों को चिन्हित करते हुए कैमरे लगवाने के पत्र भेजने की जानकारी महापौर ने दी है। 

जिसका त्वरित अनुपालन करने का निर्देश नगर निगम महापौर की ओर से अधिकृत एजेंसी 'एम एडकॉम' पुणे के निदेशक विनोद चौधरी के साथ नगर निगम के आयुक्त को भी दिया गया है। नगर निगम क्षेत्र के बाजार समिति गेट, अकबरपुर गुमटी के पास, नौतन रोड में बसवरिया पेट्रोल पंप के पास, संतघाट पुल के आगे चौक पर, आशा इंटरनेशनल स्कूल के पास, लाल बाजार मुख्य चौराहे के पास, मीना बाजार में पूजा वस्त्रालय के सामने, महाराजा स्टेडियम गेट पर, जीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड गेट पर, कोतवाली चौक, इंदिरा चौक, द्वारदेवी चौक, नजरबाग चौक, इमली चौक, सोआ बाबू चौक, एमजेके कॉलेज पूर्वी गेट और दक्षिणी गेट, पीपल चौक, भोला एमपी चौक, बस स्टैंड गेट पर नाइट विजन सीसीटीटी कैमरों का शीघ्र ही लग जाना सुनिश्चित हो गया है। महापौर ने कहा कि 44 कैमरों के बाद 20 और नये आधुनिक कैमरे लग जाने से शहर के नागरिकों की सुरक्षा में और वृद्धि होगी।

Bettiah

Dec 23 2023, 12:45

महान स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 121 वीं जन्मदिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा


भारत के विकास में किसानों की अहम भूमिका "विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित।       

राष्ट्रीय किसान दिवस एवं भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 121 वीं जन्मदिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन। आज दिनांक 23 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय किसान दिवस एवं भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी सह भारत सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 121वी जन्म दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसका विषय था" भारत के विकास में किसानों की अहम भूमिका"।

 जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवीयो एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली ,डॉ अमित कुमार लोहिया ,वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक, सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन एवं डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 23 दिसंबर 1902 को महान स्वतंत्रता सेनानी सह भारत सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श एवं मूल्यों के अनुरूप देश के विकास एवं किसानों के प्रति उनके मन में बहुत हमदर्दी थी।

चौधरी चरण सिंह देश के ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्हें हमेशा उनकी सादगी के लिए जाना जाता है। 

जमीन से उठकर सियासत की बुलंदी तक पहुंचने वाले चौधरी चरण सिंह ने पूरे जीवन भर देश , किसानों, गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों की लड़ाई लड़ी। इस अवसर पर वक्ताओं ने एक घटना याद करते हुए कहा कि

किसानों की एक शिकायत का निस्तारण करने के लिए चौधरी चरण सिंह मैला कपड़ा पहने हुए किसान की वेशभूषा में इटावा के ऊसराहार थाने में रपट लिखाने के लिए पहुंच गए थे। थाने पर तैनात पुलिसकर्मी चरण सिंह को इस साधारण वेशभूषा में पहचान नहीं सके और उनसे रिश्वत की मांग कर दी। बाद में असलियत पता लगने पर हड़कंप मच गया और पूरा ऊसराहार थाना सस्पेंड कर दिया गया था।

चौधरी चरण सिंह को भारतीय सियासत के सादगी पसंद नेताओं में शुमार किया जाता रहा है। उन्हें दिखावे के साथ ही फिजूलखर्ची से काफी नफरत थी। 1979 में देश के प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर पहुंचने वाले चौधरी चरण सिंह हमेशा आम लोगों की बात सुनने को तत्पर रहते थे। यही कारण था कि कई मौकों पर वे सुरक्षा का तामझाम छोड़कर आम लोगों के बीच पहुंच जाया करते थे। उनकी यह सादगी लोगों को काफी पसंद आया करती थी।

1979 में प्रधानमंत्री बनने के बाद चरण चौधरी चरण सिंह के पास किसानों की कई शिकायतें पहुंचीं। किसानों की शिकायत थी कि पुलिस और ठेकेदारों की ओर से घूस लेकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।

 किसानों की इन शिकायतों को लेकर चौधरी चरण सिंह काफी गंभीर थे और उन्होंने खुद ही इस शिकायत की सच्चाई जानने और इसका समाधान खोजने की कोशिश की।

1979 के अगस्त महीने के दौरान शाम के वक्त मैली-कुचैली धोती पहनकर एक बुजुर्ग किसान उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहार थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंचा। किसान ने थाने में अपने बैल के चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की। थाने में मौजूद दरोगा रुआबी भरे अंदाज में किसान से उल्टे-सीधे सवाल पूछने लगा।

दरोगा ने बिना रिपोर्ट लिखे किसान को उल्टे पांव लौटा दिया। 

बुजुर्ग किसान के लौटते समय पीछे से एक सिपाही बोला कि थोड़ा खर्चा पानी देने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। आखिरकार 35 रुपये की रिश्वत पर रिपोर्ट लिखे जाने की बात तय हुई। बुजुर्ग किसान की ओर से पैसा दिए जाने के बाद रिपोर्ट लिख ली गई।

रिपोर्ट दर्ज करने के बाद थाने के मुंशी ने बुजुर्ग किसान से सवाल पूछा कि वे हस्ताक्षर करेंगे या अंगूठा लगाएंगे।

 किसान ने हस्ताक्षर करने की बात कही तो मुंशी ने हस्ताक्षर के लिए कागज बढ़ा दिया। बुजुर्ग किसान ने हस्ताक्षर के लिए पेन निकालने के साथ स्याही वाला पैड उठाया तो मुंशी भी हैरान रह गया। बुजुर्ग किसान ने हस्ताक्षर करने के साथ कुर्ते की जेब से मुहर निकालकर थाने के कागज पर ठोक दी।

मुहर पर लिखा हुआ था प्रधानमंत्री भारत सरकार। कागज पर प्रधानमंत्री की मुहर देखकर पूरे थाने में हड़कंप मच गया। वह बुजुर्ग किसान और कोई नहीं बल्कि भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह थे। रिश्वत लेने के मामले में बाद में पूरे ऊसराहार थाने को सस्पेंड कर दिया गया था।

 इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार के अथक प्रयासों के बावजूद किसानों के लिए बहुत कुछ करना अभी बाकी है। भारत के विकास में किसानों का योगदान अतुल्य ले रहा है।